पिछले साल नाटकीय ढंग से कांग्रेस जेडीएस गठबंधन से कर्नाटक की सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने की धमकी दी है। पंचमसली मठ के एक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद संत द्वारा एक भाजपा विधायक को मंत्री बनाए जाने की मांग पर येदियुरप्पा भड़क गए और उन्होंने इस्तीफे की धमकी देते हुए कहा कि ‘मैं सीएम पद छोड़ने को तैयार’ हूं।
दरअसल, मंगलवार को लिंगायतों के पंचमसली संप्रदाय से संबंधित एक कार्यक्रम में सीएम येदियुरप्पा पहुंचे थे। यहीं मंच पर मौजूद मंच पर लिंगायत समाज के संत स्वामी वचनानंद भी मौजूद थे। अपने भाषण में स्वामी वचनानंद ने लिंगायत समुदाय से आने वाले भाजपा नेता मुरुगेश निरानी को मंत्री बनाने की मांग की। स्वामी वचनानंद ने कहा कि मुरुगेश निरानी को मंत्रिमंडल में शामिल करें, अन्यथा पंचमाली लिंगायत आपको समर्थन नहीं करेगा।
स्वामी वचनानंद की बात सुनकर येदियुरप्पा भड़क गए। येदियुरप्पा तुरंत उठे और स्वामी को कहा कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। आप सलाह दे सकते हैं लेकिन धमकी नहीं दे सकते। हालांकि, लोगों और स्वामी जी के समझाने पर येदियुरप्पा मान गए। बाद में अपने भाषण में येदियुरप्पा ने अपनी मजबूरी गिनाई। येदियुरप्पा ने कहा उपचुनाव के बाद नए विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं करता तो कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बननी मुश्किल थी।
Latest India News