नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूरा देश वीर जवानों को नमन कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। राजधानी दिल्ली में भी इस मौके पर शहीदों को नमन करने के लिए कार्यक्रम आयोजिन किए जाएंगे। दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस के मौके पर ट्विटर पर करगिल युद्ध से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया।
इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, “26 जुलाई हमारे देश के इतिहास में करगिल विजय दिवस के रूप में अंकित है। करगिल युद्ध में हमारा एक-एक जवान 100-100 दुश्मनों पर भारी पड़ा। करगिल का युद्ध केवल सीमाओं पर नहीं लड़ा गया। भारत के हर शहर, हर गांव का इस युद्घ में योगदान था।“
उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन टाइगर हिल जीता गया था, करगिल ने उस दिन जो आनंद उत्सव मनाया था वो आज भी मेरी आंखों के सामने है। करगिल के लोगों की देशभक्ति, भारत की रक्षा के लिए उनकी जागरुकता पूरे देश को प्रेरणा देने वाली है।“
पीएम मोदी ने कहा, “देश के लिए जीवन लगा देने वाले, जिंदगी खपा देने वाले, जिएं तो भी तिरंगे के लिए, मरें तो भी तिरंगा ओढ़कर। ऐसे हर किसी को मैं आज नमन करता हूं, प्रणाम करता हूं। भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय...। इस घटना को जिक्र करते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की।
Latest India News