A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Pegasus के पास डाटा गया तो ज्यादा बड़ा नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट होगा: कपिल सिब्बल

Pegasus के पास डाटा गया तो ज्यादा बड़ा नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट होगा: कपिल सिब्बल

सिब्बल ने कहा, 'हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि आप क्यों इंटरसेप्ट कर रहे थे? प्राइवेट डाटा कलेक्शन हो गया है, यह सारा डाटा अगर पेगासस के पास पहुंच गया तो यह बड़ा नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट है।'

Pegasus के पास डाटा गया तो ज्यादा बड़ा नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट होगा: कपिल सिब्बल- India TV Hindi Image Source : PTI Pegasus के पास डाटा गया तो ज्यादा बड़ा नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट होगा: कपिल सिब्बल

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि 'पेगासस को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया हैं, मुझे लगता है सच्चाई सामने नहीं आ रहे है। सरकार के मंत्री जनता और संसद को नहीं बताना चाहते है'
 
कपिल सिब्बल ने कहा कि 'सॉफ्टवेयर (पेगासस) केवल सरकारों को देते हैं, प्राइवेट पार्टी को नहीं देते। अगर देते भी हैं तो इज़राइल डिफेंस मंत्रालय की इजाजत चाहिए होती है।' उन्होंने कहा, 'देश के ग्रह मंत्री को बताना चाहिए कि अगर सरकार ने इसका इस्तेमाल नहीं किया तो यह तो हमारे लिए और बड़ी समस्या है।'

सिब्बल ने कहा, 'हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि आप क्यों इंटरसेप्ट कर रहे थे? प्राइवेट डाटा कलेक्शन हो गया है, यह सारा डाटा अगर पेगासस के पास पहुंच गया तो यह बड़ा नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट है।'

Latest India News