A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Kanwar Yatra: हरि की पौड़ी सील रहेगी, हरिद्वार में एंट्री तो होगी कार्रवाई

Kanwar Yatra: हरि की पौड़ी सील रहेगी, हरिद्वार में एंट्री तो होगी कार्रवाई

हरिद्वार प्रशासन ने बताया कि अगर कोई कांवड़ यात्री आदेश का उल्लंघन कर प्रवेश करता है, तो उसे हरिद्वार में 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Kanwar yatra 14 day quarantine for outsiders on entry in haridwar Kanwar Yatra: हरि की पौड़ी सील रहे- India TV Hindi Image Source : PTI Kanwar Yatra: हरि की पौड़ी सील रहेगी, हरिद्वार में एंट्री तो होगी कार्रवाई

हरिद्वार. कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है। उत्तराखंड प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर फैसला है कि यदि कोई कांवड़ यात्री हरिद्वार में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा। 

प्रशासन ने बताया कि बिजनौर और हरिद्वार की सीमा पर चिड़ियापुर में शनिवार को दोनों राज्यों की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर पाबंदी को देखते हुए तय किया गया कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि नजीबाबाद तहसील और हरिद्वार के बीच सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

हरिद्वार प्रशासन ने बताया कि अगर कोई कांवड़ यात्री आदेश का उल्लंघन कर प्रवेश करता है, तो उसे हरिद्वार में 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने बताया कि यात्रा के दौरान हरि की पौड़ी सील रहेगी। इस बीच, बिजनौर प्रशासन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रतीकात्मक निकाली जाएगी। 

Latest India News