A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जब कीचड़ साफ करने गंदे नाले में उतरे कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री, देखिए वीडियो

जब कीचड़ साफ करने गंदे नाले में उतरे कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री, देखिए वीडियो

अभियान के पांचवे दिन मंत्री जी एक बार फिर नाले में उतर गए और कमर तक कीचड़ गंदगी में डूबे मंत्री जी ने फावड़े से गंदगी को निकाला और जमा हुए नाले को खोला। 

Kamalnath Minister- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नाले की सफाई करते खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर

ग्वालियर। भले ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समय महानगर इंदौर स्वच्छता के मामले में देश में सबसे आगे रहे हो लेकिन पूरे प्रदेश में स्वच्छता का क्या हाल है यह बताते नजर आए खुद प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर। जिन्होंने नगर निगम की बजाय ग्वालियर में खुद ही स्वच्छता अभियान चला रखा है।

इस अभियान में वह हर रोज अलग-अलग स्थानों पर सड़कों नालियों में सफाई करते नजर आ रहे हैं। अभियान के पांचवे दिन मंत्री जी एक बार फिर नाले में उतर गए और कमर तक कीचड़ गंदगी में डूबे मंत्री जी ने फावड़े से गंदगी को निकाला और जमा हुए नाले को खोला।

बता दें कि स्वच्छता अभियान को एक मिशन के रूप में 30 दिन तक चलाने की घोषणा करने वाले प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पिछले 5 दिनों से लगातार हाथ में झाड़ू फावड़ा लेकर  शहर को साफ करने में जुटे हैं। इस अभियान को वह अपनी विधानसभा में चला रहे हैं ।

मंत्री जी का सफाई अभियान जहां प्रदेश भर में सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं सफाई को लेकर जिम्मेदारों पर भी सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर ऐसी नौबत क्यों बन रही है कि मंत्रीजी को नाले में उतरना पड़ रहा है।

Latest India News