A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, ओबीसी आरक्षण को 14 से 27 फीसदी करने का प्रस्ताव पास किया

कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, ओबीसी आरक्षण को 14 से 27 फीसदी करने का प्रस्ताव पास किया

कमलनाथ सरकार ने ओबीसी वर्ग के आरक्षण को 14 से 27 फीसदी करने के लिए बड़ा फैसला लिया। सोमवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में कमलनाथ सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 से 27 फीसदी करने के लिए प्रस्ताव पास किया।

kamalnath- India TV Hindi Image Source : TWITTER कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला

भोपाल। सोमवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ओबीसी वर्ग के आरक्षण को 14 से 27 फीसदी करने के लिए बड़ा फैसला लिया। सोमवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में कमलनाथ सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 से 27 फीसदी करने के लिए प्रस्ताव पास किया।

इस प्रस्ताव के अलावा कैबिनेट की बैठक में सोमवार को कई और अहम फैसले भी लिए गए। इन प्रस्तावों में सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी से डीए का प्रस्ताव शामिल है। इस योजना से 1 हजार 647 करोड़ का वित्तीय भार आएगा। सरकार के इस फैसले से 7 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बैठक में छतरपुर जिले में हीरा खदान की नीलामी को मंजूरी मिली। इसका अनुमानित मूल्य  60 हजार करोड़ होगा।

Latest India News