A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कमला मिल हादसा: मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के मालिक युग तुली गिरफ्तार

कमला मिल हादसा: मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के मालिक युग तुली गिरफ्तार

पुलिस ने कारिया के घर पर 1अबव पब के सह मालिक और मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत मनकड़ की एक कार पाई जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Kamala-Mills-Fire-Mojo-Bistro-Co-owner-Yug-Tuli-arrested- India TV Hindi कमला मिल हादसा: मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के मालिक युग तुली गिरफ्तार

नई दिल्ली: मोजो पब का मालिक युग तुली को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के बाद से ही युग तुली फ़रार था। इससे पहले भोइवाडा की मजिस्ट्रेट अदालत ने इस सिलसिले में इस महीने की शुरूआत में गिरफ्तार किए गए होटल कारोबारी विशाल कारिया को जमानत दे दी। बता दें कि मोजो पब के दूसरे मालिक पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मोजो बार अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हुई थी। 29 दिसंबर को कमला मिल कंपाउड में आग लगी थी।

पुलिस ने कारिया के घर पर 1अबव पब के सह मालिक और मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत मनकड़ की एक कार पाई जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। एक अपराधी को पनाह देने के लिए आईपीसी की धारा 216 के तहत मामला दर्ज किया था और उन्हें गिरफ्तार किया था।

पब अग्निकांड के आरोप में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने 1 अबव पब के मालिक अभिजीत मनकर को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो मैनेजरों को भी अरेस्ट किया गया था।

Latest India News