चेन्नई: सक्रिय राजनीति में कूदने की योजना बना रहे तमिल फिल्मों के अभिनेता कमल हासन का कहना है कि यहां 'हिंदू चरमपंथी' भी हैं। कमल ने एक तमिल पत्रिका में लिखते हुए कहा कि पहले दक्षिणपंथी हिंदू हिसा में शामिल हुए बिना बहस किया करते थे।
उन्होंने कहा कि लेकिन जैसे ही उनकी यह 'चालबाजी' विफल हो गई उन्होंने हिंसा का सहारा लेना शुरू कर दिया। अभिनेता ने कहा, "यह चरमपंथ उनके शिविरों में भी फैला। यह चरमपंथ उन लोगों के लिए जीत या विकास नहीं है जो स्वयं को हिंदू कहते हैं।"
उन्होंने कहा कि इन दिनों त्योहारों का व्यावसायीकरण कर दिया गया है। उनके मुताबिक, पुरानी पीढ़ी की ऊंची जाति के लोग जो समाज में समानता को देखने पर उखड़ने लगते हैं, अब सनातन धर्म पर शहद लगाकर युवाओं पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसे त्योहार, संस्कृति और कला के माध्यम से फैलाया जा रहा है।
Latest India News