नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में एक बड़े पुनर्गठन के तहत सभी इकाइयों को मूल कंपनी के तहत लाया गया है। बिन्नी बंसल को पदोन्नत कर समूह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
अभी तक श्रेणी डिजाइन संगठन की अगुवाई कर रहे कल्याण कृष्णमूर्ति को फ्लिपकार्ट का सीईओ बनाया गया है। सह संस्थापक सचिन बंसल कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे।
फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी ने कहा, अब हम फ्लिपकार्ट का भविष्य निर्माण करने को तैयार हैं। हम भारत में वाणिज्य को बदलने की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह नया संगठन ढांचा फ्लिपकार्ट समूह के लिए और मूल्यवर्द्ध करने वाला होगा।
एक साल के अंदर यह दूसरी बार फ्लिपकार्ट में उच्चस्तरीय फेरबदल है। इससे पहले तत्कालीन मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बिन्नी बंसल को फ्लिपकार्ट का सीईओ बनाया गया था। उन्होंने सचिन बंसल का स्थान लिया था जिन्हें कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
Latest India News