शाहीन बाग में 70 दिनों से संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने नोएडा से कालिंदी कुंज जाने वाले एक रास्ता खोल दिया है। इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट की नियुक्ति चौथे दिन वार्ताकार साधना रामचंद्रन शाहीन बाग में पहुंचीं और प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत कीं। खास बात है कि रामचंद्रन आज अकेले पहुंची, उनके साथ संजय हेगड़े मौजूद नहीं थे।
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने इस मामले पर बताया कि आज रोड नंबर 9 को प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा फिर से खोल दिया गया था, लेकिन फिर बाद में इसे दूसरे समूह द्वारा बंद कर दिया गया। लेकिन फिर एक छोटे से स्ट्रेच को खोला गया है। उन्होनें कहा कि अभी भी इसपर कोई स्पष्टता नहीं है कि रास्ता खोलने पर सभी प्रदर्शनकारियों की इसपर सहमति है या नहीं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जामिया से कालन्दी कुंज की तरफ वाला रोड खोला गया लेकिन कालन्दी कुंज से जामिया की तरफ आने वाला समानांतर रोड पर पुलिस बेरिकेट अभी भी लगा है।
Latest India News