A
Hindi News भारत राष्ट्रीय डा. कफील खान के भाई पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई, हालत स्थिर

डा. कफील खान के भाई पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई, हालत स्थिर

बीआरडी मेडिकल कालेज में 63 बच्चों की मौत मामले में आरोपी डा. कफील खान के भाई पर आज बाइक सवार कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर गोलियां चलायी।

<p>kafeel khan brother was attacked by unknowns</p>- India TV Hindi kafeel khan brother was attacked by unknowns

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कालेज में 63 बच्चों की मौत मामले में आरोपी डा. कफील खान के भाई पर आज बाइक सवार कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर गोलियां चलायी। पुलिस ने बताया कि घायल कशीफ जमील (34) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है। (बेंगलुरू के जयराम विधानसभा सीट पर मतदान आज, कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला )

कोतवाली थाने के निरीक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि रात में करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जेपी अस्पताल के पास जमील पर गोलियां चलायी। उन्होंने बताया कि जमील के दाहिने हाथ, गर्दन और चेहरे पर चोटें आयी हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है।

शिकायत आने के बाद ही हम इस मालमे में जांच शुरू करेंगे। गौरतलब है कि  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले अगस्‍त महीने में हुई बच्‍चों की मौत के मामले में जेल गए डॉक्‍टर कफील खान को पिछले महीने करीब 8 माह बाद जमानत मिली थी।

Latest India News