A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- हिंदू धर्म भाजपा की बपौती नहीं, एमपी से शिवराज सरकार की रवानगी तय

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- हिंदू धर्म भाजपा की बपौती नहीं, एमपी से शिवराज सरकार की रवानगी तय

यह आगाज है, भाजपा की सरकार की रवानगी का। अब तय हो चुका है कि मध्यप्रदेश में नौजवान, किसान और महिलाओं की सरकार बनेगी। इसलिए भाजपा की रवानगी तय है।"

<p>कांग्रेस सांसद...- India TV Hindi Image Source : PTI कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया  

भोपाल: मध्यप्रदेश में इसी साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई गई चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू धर्म भारतीय जनता पार्टी की बपौती नहीं है। नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सिंधिया ने कहा कि कोई धर्म या हिंदू धर्म भाजपा की बपौती नहीं है, हिंदू धर्म हिंदुस्तान का धर्म है।

हिंदुस्तान वह है, जिसने चार धर्मो को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव, धर्मनिरपेक्षता और मेलजोल के भाव को बचाए रखना सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, "राज्य के युवा, महिलाएं, मजदूर सभी परेशान हैं और वे इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। अब वर्तमान सरकार की रवानगी का क्रम शुरू हो गया है।" सिंधिया ने आगे कहा, "यह आगाज है, भाजपा की सरकार की रवानगी का। अब तय हो चुका है कि मध्यप्रदेश में नौजवान, किसान और महिलाओं की सरकार बनेगी। इसलिए भाजपा की रवानगी तय है।"

 

Latest India News