A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेआरएल शुक्रवार को चोटी काटने की घटनाओं के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी

जेआरएल शुक्रवार को चोटी काटने की घटनाओं के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन बुलाया है।

Hurriyat leaders- India TV Hindi Hurriyat leaders

श्रीनगर: हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन बुलाया है। ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (JRL) के बैनर तले शुक्रवार को यह विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। जेआरएल की तहफ से जारी बयान के मुताबिक तीनों नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने कश्मीर घाटी में चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ राज्यव्यापी बंद बुलाया है।

इन नेताओं ने जम्मू, पुंछ, पीर पंजाल और चिनाब घाटी के लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। जेआरएल ने 14 अक्टूबर को श्रीनगर के पोलो ग्राउंड में आयोजित रैली में शामिल होने की भी अपील की है। यह रैली राज्य की डेमोग्राफी बदलाव की कोशिशों के विरोध में आयोजित की जाएगी।

Latest India News