JEE (जॉइंट इंटरेंस परीक्षा) Main – 2018 में JEE Main में बैठने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। JEE Main के लिए पेन और पेपर परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को होगी।
कैसे करें आवेदन?
- JEE Main की वेबसाइट पर जाकर होम पेज को खोलें। इस लिंक पर जाकर भी होम पेज खेल सकते हैं- https://jeemain.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx
- होम पेज के नीचे Apply for JEE(Main)-2018 पर क्लिक करें।
- यहां Information बुलेटिन डाउनलोड करें और इसे ध्यान से पढ़ें।
- छात्र के पास सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी होनी चाहिए।
- जरूरी दस्तावेजों में AADHAR CARD, MOBILE NUMBER और EMAIL ID होनी चाहिए।
- Application fees ऑनलाइन भरी जाएगी।
- Application form भरने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।
- इस प्रिंट आउट को अपने पास ही रखें।
Latest India News