नयी दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष एन साई बालाजी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बयान को लेकर उन पर हमला बोला है। सीतारमण ने कहा था कि यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के खिलाफ ‘‘युद्ध छेड़ रही” हैं। बालाजी ने सीतारमण पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने खुद अभी तक राफेल समझौते पर सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। जेएनयू छात्र संघ चुनाव में सभी चार प्रमुख पदों पर वाम समर्थित उम्मीदावरों के जीतने के कुछ दिन बाद सीतारमण ने यह टिप्पणी की है। (अगस्ता वेस्टलैंड केस: दुबई कोर्ट ने बिचौलिए मिशेल के प्रत्यर्पण का दिया आदेश )
जेएनयू में गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, “कुछ ताकतें हैं जो भारत के खिलाफ जंग छेड़ रही हैं और ये वही हैं जो छात्र संघ के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ भी नजर आती हैँ। इससे मैं असहज महसूस करती हूं।”
इसी के जवाब में बालाजी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि देश राष्ट्रवाद बनाम राष्ट्रवाद विरोध पर चर्चा करे। वह राफेल समझौता, जियो यूनिवर्सिटी, बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है।”
Latest India News