A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सेमेस्टर पंजीकरण करवाने की तारीख को 12 जनवरी तक बढ़ाया गया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सेमेस्टर पंजीकरण करवाने की तारीख को 12 जनवरी तक बढ़ाया गया

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। छात्रसंघ नए दाखिलों की प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन करवाने की तारीख 12 जनवरी तक बढ़ा दी है।

JNU registration date extended, JNU registration- India TV Hindi JNU registration date extended to January 12

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सर्वर ठप रहने के कारण सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया की तारीख रविवार तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने एक बयान में कहा कि कुछ, “शरारती तत्वों” ने “अपना आंदोलन जारी रखने के तहत” विश्वविद्यालय के सूचना एवं संचार सेवा (सीआईएस) को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि इसके चलते सीआईएस डेटा सेंटर तक आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, ऑप्टिक फाइबर केबलों और सभी रेक की बिजली की तारों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। कुमार ने बताया, “जेएनयू क्लाउड और अन्य सूचना एवं संचार प्रणाली पूरी तरह ठप पड़ गई है।”

Latest India News