नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) अपने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने के लिए तैयार है। 2018-19 के लिए जेएनयू की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा मई में होती थी। इसका रिजल्ट अप्रैल 2018 और चयनित स्टूडेंट्स का एडमिशन जुलाई में होगा। इस साल एमफिल और पीचडी प्रोग्राम में 720 सीटों पर एडमिशन होगा जो कि पिछले सालों के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है।
बता दें कि 131 प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 1,05,008 से ज्यादा कैंडिडेट्स बैठेंगे। जेएनयू के 10 स्कूल है, 41 स्टडी सेंटर्स और 5 स्पेशल स्टडी सेंटर्स है। यूनिवर्सिटी के एक बयान में कहा गया है, जेएनयूईई एक बड़ा अभ्यास है जिसका उद्देश्य पूरे देश के बेस्ट दिमाग का चयन करना है।
इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए देशभर में 81 सेंटर होंगे, जिसमें से एक सेंटर काठमांडू (नेपाल) में होगा। इसके लिए 200 टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम का विज्ञापन 9 सितंबर, 2017 को आया था। प्रॉस्पेक्टस जेएनयू वेबसाइट पर 15 सितंबर, 2017 को अपलोड किया गया था और आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2017 थी।
जेएनयू में बीए की 459 सीटें, मास्टर्स की 1118 सीटें, एमफिल-पीएचडी के लिए 720 सीटें, और पार्ट टाइम डिप्लोमा व सर्टिफेकेट कोर्सेज के लिए 240 सीटें है।
Latest India News