A
Hindi News भारत राष्ट्रीय झारखंड में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत, 154 नये मामले

झारखंड में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत, 154 नये मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 5084 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिला कर संक्रमितों की कुल संख्या 343458 पर पहुंच गयी है।

Jharkhand records 2 COVID-19 fatalities; New cases plunge to 154- India TV Hindi Image Source : PTI झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुयी है।

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 5084 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिला कर संक्रमितों की कुल संख्या 343458 पर पहुंच गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 343458 संक्रमितों में से 334979 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 3395 संक्रमित उपचाराधीन हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 35472 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 154 संक्रमित पाये गये।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 70,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई। देश में 74 दिन बाद संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी करीब दो माह बाद, 10 लाख से कम हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,921 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,74,305 हो गई। 

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 9,73,158 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.30 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 53,001 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,96,24,626 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,92,152 नमूनों की जांच रविवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.72 प्रतिशत है। पिछले 21 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.54 प्रतिशत हो गई है। 

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 32वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,81,62,947 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.43 प्रतिशत है। कोविड-19 से मत्यु दर बढ़कर 1.27 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी तक कुल 25,48,49,301 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। 

ये भी पढ़ें

Latest India News