रांची। देश में सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण में केंद्र सरकार ने जोन के हिसाब से कई तरह की छूटें दी हैं, लेकिन झारखंड सरकार ने प्रदेश में पहले की तरह ही लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया है। इस दौरान कोई भी छूट प्रदेशवासियों को नहीं दी जाएगी।
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने ट्वीट कर कहा, "हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे।"
Latest India News