A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jharkhand Coronavirus Updates: 16 मार्च को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंची थी कोरोना संक्रमित महिला

Jharkhand Coronavirus Updates: 16 मार्च को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंची थी कोरोना संक्रमित महिला

झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस की पहली मरीज मिलने के बाद पूरे सूबे में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच पुलिस ने रांची के हिंदपीढ़ी इलाके को सील कर कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Jharkhand Coronavirus Updates, Jharkhand Coronavirus, Ranchi Coronavirus Updates- India TV Hindi मलेशिया की धर्म प्रचारक युवती ने 16 मार्च को नई दिल्ली से रांची आने वाली राजधानी एक्स्प्रेस ट्रेन के बी-1 बोगी में सफर किया था। PTI Representational

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस की पहली मरीज मिलने के बाद पूरे सूबे में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच पुलिस ने रांची के हिंदपीढ़ी इलाके को सील कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना संक्रमित महिला इसी इलाके में रुकी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई मलेशिया की धर्म प्रचारक युवती ने 16 मार्च को नई दिल्ली से रांची आने वाली राजधानी एक्स्प्रेस ट्रेन के बी-1 बोगी में सफर किया था।

सभी लोगों की जांच के लिए प्रशासन तैयार
प्रशासन ने राजधानी एक्सप्रेस की इस बोगी में यात्रा करने वाले सभी लोगों को प्रशासन से संपर्क करने और अपनी जांच कराने को कहा गया है। एक बयान में रांची उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राय महिमापत रे ने रांची वासियों से अपील की कि जो भी व्यक्ति 16 मार्च 2020 को दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के बी1 कोच में सफर करके रांची पहुंचे हैं वह इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें और आवश्यक रूप से अपनी जांच कराएं। 

घर हुआ सील, आस-पड़ोस के लोग क्वारंटाइन
कोरोना मरीज जिस घर में रुकी थी उसे सील कर दिया गया है। इसके साथ ही उस घर और पड़ोस के लोगों को क्वारंटाइन के लिए RIMS भेज दिया गया है जहां सभी की स्क्रीनिंग हो रही है। इसके अलावा जिन-जिन घरों में मलेशिया से आए लोग रुके थे, उन घरों को पुलिस-प्रशासन की टीम चिह्न्ति कर रही है, ताकि वहां के लोगों का पुलिस-प्रशासन कोरोना वायरस से संबंधित जांच करा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेशियाई नागरिक जमात की शक्ल में रांची के मक्का मस्जिद, मदीना मस्जिद और बड़ी मस्जिद इलाके में रह चुके हैं।

Latest India News