A
Hindi News भारत राष्ट्रीय झारखंड: जुम्मे की नमाज के लिए जुटी भीड़, पुलिस ने रोका, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

झारखंड: जुम्मे की नमाज के लिए जुटी भीड़, पुलिस ने रोका, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

गोड्डा में जुम्मे की नमाज के लिए इकट्ठा लोगों को कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से नमाज घऱ में अदा करने की सलाह देना पुलिसवालों पर भारी पड़ गया और लोगों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

गोड्डा: गोड्डा में जुम्मे की नमाज के लिए इकट्ठा लोगों को कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से नमाज घऱ में अदा करने की सलाह देना पुलिसवालों पर भारी पड़ गया और लोगों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंगटी प्रखंड के लहार बिडिया गांव की मस्जिद में नमाज के लिए सैकड़ों लोगों के इकट्ठा होने की खबर मिलते ही पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। 

पुलिसवालों ने कहा कि लोग भीड़ न लगाएं और अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। लेकिन इन लोगों ने पुलिसवालों की बात सुनने के बजाय उनपर हमला बोल दिया और पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। हमले में पुलिस का एक जवान और ड्राइवर जख्मी हो  गए। हालांकि पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य लोगों के धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Latest India News