A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात में यहूदी समुदाय को मिला धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा

गुजरात में यहूदी समुदाय को मिला धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा

गुजरात में कम संख्या में यहूदी समुदाय के लोग हैं और उनकी संख्या करीब 170 है।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

अहमदाबादगुजरात सरकार ने राज्य में यहूदी समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है। राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने छह जुलाई को इस आशय का आदेश जारी किया। सरकारी आदेश में कहा गया है कि सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद गुजरात सरकार ने प्रदेश में रहने वाले यहूदी समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा प्रदान करने का फैसला किया। 

इस फैसले के बाद यहूदी समुदाय के लोगों को राज्य में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के लिए तैयार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। यहूदी समुदाय ने अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा था। अहमदाबाद के मैगेन अब्राहम सिनेगोग के सचिव अवीव दिवेकर ने कहा कि गुजरात में कम संख्या में यहूदी समुदाय के लोग हैं और उनकी संख्या करीब 170 है। उनमें से अधिकतर अहमदाबाद में रहते हैं। 

Latest India News