A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेट एयरवेज ने उड़ान के दौरान झगड़ने वाले दो पायलटों को किया बर्खास्त

जेट एयरवेज ने उड़ान के दौरान झगड़ने वाले दो पायलटों को किया बर्खास्त

एक वरिष्ठ पायलट ने कथित तौर पर उड़ान के दौरान एक महिला कमांडर को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद दोनों पायलटों को एयरलाइंस ने ड्यूटी से हटा दिया था

jet airways- India TV Hindi jet airways

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने उड़ान के दौरान झगड़ने वाले अपने दो वरिष्ठ पायलटों की सेवायें समाप्त कर दी। दोनों पायलट एक जनवरी को लंदन- मुंबई उड़ान पर ड्यूटी में थे।

एक वरिष्ठ पायलट ने कथित तौर पर उड़ान के दौरान एक महिला कमांडर को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद दोनों पायलटों को एयरलाइंस ने ड्यूटी से हटा दिया था।

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने आज जारी वक्तव्य में कहा, ‘‘एक जनवरी 2018 को लंदन से मुंबई की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 119 में हुई घटना की समीक्षा के बाद जेट एयरवेज ने दोनों कोकपिट क्रू सदस्यों की सेवाओं को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया।’’

विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) ने इस मामले में पहले ही पुरुष पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। कंपनी प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में पिछले सप्ताह कहा था कि विमान के क्रू सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी जिसे तुरंत शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया था।

Latest India News