नयी दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 के बाहर प्रदर्शन किया और बकाया वेतन दिये जाने की मांग की। संकट से जूझ रही एयरलाइन्स ने कर्जदाताओं से कुछ अंतरिम धन मांगा है। इसके बाद कर्मचारी अपना बकाया वेतन मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। शनिवार को विमानन कंपनी के केवल छह से सात विमानों ने उड़ान भरी।
जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने टर्मिनल 3 के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। उनके हाथ में बैनर थे जिन पर लिखा था, ‘‘जेट एयरवेज बचाओ, हमारा भविष्य बचाओ।’’ इससे पहले शुक्रवार को मुंबई में जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला था। नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने पहले कहा था कि शनिवार और रविवार को एयरलाइन केवल छह-सात विमानों का परिचालन करेगी। वैसे एयरलाइन एक दिन में 119 विमानों तक का परिचालन करती रही है।
Latest India News