A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेट एयरवेज ने रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें कीं रद्द, सैकड़ों यात्री परेशान

जेट एयरवेज ने रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें कीं रद्द, सैकड़ों यात्री परेशान

पायलटों की कमी के कारण मुंबई में जेट एयरवेज ने रविवार को 10 घरेलू उड़ानें कैंसल कर दीं।

<p>Jet Airways</p>- India TV Hindi Jet Airways

मुंबई हवाई अड्डे पर जेट एयरवेज़ से उड़ान भरने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए रविवार का मुसीबत भरा रहा। पायलटों की कमी के कारण मुंबई में जेट एयरवेज ने रविवार को 10 घरेलू उड़ानें कैंसल कर दीं। जिससे हवाईअड्डे पर जेट एयरवेज के सैकड़ों यात्री फंसे रहे। एयरलाइन सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

जेट एयरवेज ने कहा कि ‘‘संचालन संबंधी मुद्दों’’ के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (सीएसएमआईए) से उड़ानें रद्द की गयीं। हालांकि एयरलाइन सूत्रों ने दावा किया कि ऐसा पायलटों की कमी के कारण हुआ। 

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘संचालन से संबंधित कारणों के कारण जेट एयरवेज को अपनी कुछ घरेलू उड़ानें (18 नवंबर की) रद्द करनी पड़ीं। प्रभावित विमानों के यात्रियों को एसएमएस के जरिये उनके विमान के बारे में सूचना दे दी गयी थी। नियामक नीति के अनुसार यात्रियों को दूसरे विमानों में बैठने की व्यवस्था की गयी है या उन्हें हर्जाना दिया गया है।’’ 

Latest India News