नई दिल्ली। देश में लागू लॉकडाउन के बीच जहां एक ओर भारतीय नागरिक घरों के अंदर बंद हैं वहीं भारत घूमने आए कई विदेशी नागरिक भी कई अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। जापान से भारत घूमने आए कई जापानी नागरिकों के भारत के अलग-अलग राज्यों में फंसे होने की खबर है और दिल्ली स्थित जापानी दूतावास ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है।
जापानी दूतावास ने भारत सरकार को लिखा खत
जापानी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि उसके नागरिक उत्तराखंड के ऋषिकेश और राजस्थान के निमराना समेत भारत के कई अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। जापानी दूतावास ने नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से जापानी नागरिकों को विशेष फ्लाइट से जापान भेजने का आग्रह किया है। बता दें कि जापान में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 1387 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 359 लोग ठीक हो चुके हैं।
Latest India News