A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार के बाद इस गंभीर बीमारी की चपेट में असम, 94 की मौत

बिहार के बाद इस गंभीर बीमारी की चपेट में असम, 94 की मौत

है। असम में जापानी इंसेफलाइटिस की वजह से पिछले दो दिनों में 12 और लोगों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 94 तक पहुंच गई है।

Japanese Encephalitis- India TV Hindi Japanese Encephalitis

गुवाहाटी। पूर्वी भारत पर से दिमागी बीमारी का खतरा अभी भी जानलेवा बना हुआ है। असम में जापानी इंसेफलाइटिस की वजह से पिछले दो दिनों में 12 और लोगों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 94 तक पहुंच गई है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में बताया गया है कि जेई से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 406 हो गई क्योंकि 32 नए मामले पिछले दो दिन में पंजीकृत किए गए हैं। 

बुधवार को मच्छरों से होने वाली बीमारी की वजह से हेलाकांडी, काचर, नगांव और तिनसुकिया जिलों में एक-एक मौत के मामले दर्ज किये गये जबकि जापानी इसेफलाइटिस के 10 नए मामले सामने आए। 

Latest India News

Related Video