नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात 8 बजे देश को संबोधित कर 22 तारीख को "जनता कर्फ्यू" का आव्हान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "जनता कर्फ्यू" के आव्हान का इंडिया टीवी पूरी तरह से समर्थन करता है। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने वीडिया ट्वीट करके कहा है कि 22 मार्च की शाम 5 बजे शंख और घंटियां बजाएं और उसका वीडियो उन्हें व्हाट्सएप पर भेजें।
रजत शर्मा ने ट्वीट में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि "22 मार्च की शाम जैसे ही 5 बजें, अपने मोबाइल को ब्लूटूथ स्पीकर से कनेक्ट करें और शंख तथा घंटियों की आवाज़ से अपनी बालकनियों से ऐसी गूंज पैदा करें कि पूरी दुनिया को सुनाई दे। इसका वीडियो मुझे +919350593505 नंबर पर व्हाट्सएप करें या mail@indiatvnews.com पर मेल करें।"
बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी ने "जनता-कर्फ्यू" का आव्हान करते हुए यह भी कहा था कि कोरोना के खतरों के बीच भी तमाम लोग आवश्यक सेवाओं को संचालित करने में जुटे हैं, उनके प्रति 22 मार्च को शाम पांच बजे, पांच मिनट के लिए घर के सामने या बालकनी में खड़े होकर लोग आभार प्रकट करें। स्थानीय प्रशासन पांच बजे सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंचाए।"
Latest India News