A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आम लोगों के लिए सोमवार से शुरू होगी जम्मू-पूंछ हेलीकॉप्टर सेवा

आम लोगों के लिए सोमवार से शुरू होगी जम्मू-पूंछ हेलीकॉप्टर सेवा

जम्मू कश्मीर सरकार ने फैसला किया है कि सीमाई जिले पुंछ तक आम लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार से शुरू होगी।

Jammu-Poonch helicopter service to be started from Monday- India TV Hindi Jammu-Poonch helicopter service to be started from Monday

जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने यहां से सीमाई जिले पुंछ तक आम लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार से शुरू करने का फैसला किया है। पुंछ के उपायुक्त तारिक अहमद जरगर ने आज यहां बताया कि हेलीकॉप्टर इस मार्ग पर सप्ताह में दो बार सोमवार और शनिवार को उड़ान भरेगा। (CM खट्टर का ‘आप की अदालत’ में खुलासा, कोर्ट से राम रहीम को भगाने की थी बड़ी साजिश)

उन्होंने बताया कि जम्मू से पुंछ जिले के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सोमवार से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा के तहत प्रति व्यक्ति किराया 4,000 रुपये होगा। यह किराया एक ओर का होगा। जरगर ने बताया कि सेवा प्रदाता पवन हंस प्रा लि हेलीकॉप्टर के प्रत्येक चक्कर के लिए एक-एक लाख रुपये किराया लेगा।

इस राशि में से 80 फीसदी का वहन सरकार सब्सिडी के तौर पर करेगी। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में 32,000 रुपये का भुगतान कर इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। यह राशि एक ओर के लिए होगी।

Latest India News