जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा कस्बे को जिला घोषित किए जाने की मांगों को लेकर चल रहा प्रदर्शन शनिवार को हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों से भिड़ गए। इस दौरान जिलाधिकारी सहित कम से कम 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नगर में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले दागे गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंसा में जिलाधिकारी इकबाल चौधरी के अलावा 10 प्रदर्शनकारी और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंकी गई कांच की एक बोतल चौधरी के सिर पर लगने से वे घायल हो गए। नौशेरा नगर के लोग लगभग दो महीनों से इसे जिले का दर्जा दिलवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुक्रवार को राज्य सरकार के उस फैसले के बाद शनिवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया जिसमें कहा गया है कि नौशेरा को पूर्ण जिला घोषित किए जाने की अपेक्षा इस क्षेत्र में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त नियुक्त किया जाएगा।
Latest India News