श्रीनगर. साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से 370 के खात्मे और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में परिवर्तित होने के बाद अब कश्मीर घाटी में बदलाव की लहर महसूस होने लगी है। अब जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में तिरंगा फहराने को लेकर आदेश जारी किए हैं। LG द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अगले 15 दिनों के अंदर सभी सरकारी इमारतों पर तिरंगा फहराया जाएगा। हर जिले के .डिप्टी कमिश्नर और विभागों के हेड, दफ्तरों पर तिरंगा लहराना सुनिश्चित करेंगे।
Latest India News