जम्मू कश्मीर के लिए अगले कुछ कुछ घंटे बेहद अहम होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसी बड़े फैसले की आशंका के बीच श्रीनगर सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ कर दी गई है। राज्य की राजधानी श्रीनगर सहित जम्मू में भी सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है। जम्मू में मोबाइल इंटरनेट बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा किश्तवाड़, राजौरी और बनिहाल में कर्फ्यू लगा दिया गया हैज्ञ।
राज्य में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जम्मू जिला प्रशासन ने एहतियातन कड़े कदम उठाए हैं। जम्मू के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के लिए कहा है। जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता विनय थूसू ने कहा है कि है कि 5 अगस्त को यूनिवर्सिटी बंद रहेगी। 5 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखों का बाद में ऐलान किया जाएगा।
अन्य अहतियातन कदम उठाते हुए श्रीनगर में सचिवालय, पुलिस हेडक्वार्टर, एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है। राज्य में किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग या रैली करने पर रोक लगा दी गई है।
होटल खाली करने के आदेश
जम्मू कश्मीर टूरिज्म पुलिस ने राज्य के होटलों को नई बुकिंग न करने के निर्देश दिए गए हैं। होटल में रूके पर्यटकों का पलायन शूरू हो गया है। हालांकि सरकार द्वारा यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए कदम उठाए गए हैं। टिकट नहीं होने पर श्रीनगर एयरपोर्ट पर सरकार की तरफ से इंतजाम किया जाएगा।
Latest India News