नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य में हालात सामान्य है और कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं। हमने जान-माल का नुकसान नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने में राज्य के 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की संस्कृति और तहजीब हर चीज की हिफाजत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-लद्दाख में स्कूल कॉलेज खुले हैं, लैंडलाइन फोन की सुविधा भी बहाल कर दी गई है। जैसे-जैसे परिस्थिति सुधरती रहेगी मोबाइल सेवाएं भी सामान्य होती जाएंगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा चालू होने में देरी हो सकती है क्योंकि सबसे ज्यादा झूठ इसी के जरिए फैलाया जाता है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक कश्मीरी का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम एक भी कश्मीरी की जान नहीं जाने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अबतक एक भी जान का नुकसान नहीं होने दिया है।
Latest India News