नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मार गिराया है। इस सप्ताह शोपियां में यह तीसरा ऑपरेशन था, तीनों ऑपरेशनों में अबतक कुल 14 आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, अभी ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी कई आतंकी गांव में घिरे हुए हैं। शोपियां जिले में इस सप्ताह ये तीसरी मुठभेड़ हो रही है। बीती दो मुठभेड़ों में 9 आतंकी मारे जा चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने आज सुबह करीब 7:30 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।
शोपियां जिले में बीते सोमवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। उससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत पांच आतंकियों को ढेर किया था। रविवार को आतंकियों के खिलाफ इस साल के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें एक साथ पांच आतंकी मारे गए थे।
Latest India News