A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्‍मू कश्‍मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

<p>Jammu Kashmir (File Photo)</p>- India TV Hindi Jammu Kashmir (File Photo)

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में शुक्रवार रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताजा खबर मिलने तक सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है।  प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को पुलवामा जिले के बुन हंजिन राजपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों से घिरते देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के हंजन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाशी में लगे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

विस्‍तार से खबर को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। 

Latest India News