नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आज सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम के सूथू में हो रही है। बुधवार सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ ने सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे जवानों पर आतंकियों ने फायरिग कर दी जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। स्थानीय लोग आतंकियों की मदद न कर सकें इसलिए लिए इलाके में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।
बता दें कि मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम किसी से भी बातचीत के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे कदम बढ़ाते हुए पाकिस्तान गए और वहां उन्होंने जिम्मेदार लोगों समेत उनके परिवार से भी मुलाकात की ताकि आपस में रिश्ते बेहतर हो सकें लेकिन पाकिस्तान ने मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत का माहौल नहीं स्थापित होने दिया।'
जम्मू और कश्मीर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ के बाद एक ब्लास्ट भी हुआ जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई थी।
Latest India News