श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर सरकार लगातार ही सरकारी कर्मचारियों को हितों में फैसले ले रही है। अब सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दरबार मूव के लिए दिए जाने वाले टीए को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है।
श्रीनगर सचिवालय में 25 अक्टूबर को दरबार बंद हो जाएगा और 4 नवंबर को जम्मू में दरबार खुलेगा। आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर में सौ सालों से भी ज्यादा समय से दरबार मूव की परंपरा चल रही है। इस व्यवस्था के तहत गर्मियों मे सरकार श्रीनगर और सर्दियों में जम्मू से चलती है।
दरबार मूव में सरकार के सभी विभागों और उनके अधिकारियों एक राजधानी से दूसरी राजधानी जाते हैं। मूव करने वाले सभी कर्मचारियो को टीए देती थी, जिसे अब राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बढ़ा दिया है।
Latest India News