A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत और पाकिस्तान के बीच जंग को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कही यह बड़ी बात

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कही यह बड़ी बात

महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की वकालत की। महबूबा ने कहा जंग समाधान नहीं है..अब की बार दोनों मुल्कों में अगर जंग हुई तो कयामत आ जाएगी।

Mehbooba Mufti- India TV Hindi Image Source : ANI Mehbooba Mufti

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज दिल्ली में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। इस मौके पर महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की वकालत की। महबूबा ने कहा जंग समाधान नहीं है..अब की बार दोनों मुल्कों में अगर जंग हुई तो कयामत आ जाएगी। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कहा है कि वह भी बातचीत की शुरुआत वाजपेयी जी की तर्ज पर करें।

उन्होंने कहा कि जंग किसी भी देश के हक में नहीं है यह भारत और पाकिस्तान दोनों जानते हैं। क्योंकि अगर जंग हुई तो कुछ भी नहीं बचेगा और दोनों ही देश अपना सबकुछ बर्बाद कर लेंगे। वहीं कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें कश्मीर जरूर आना चाहिए। वे उनके लिए सारे इंतजाम करेंगी। महबूबा ने कहा कि  नई पीढ़ी को अपनी जड़ों के बारे में जानना जरूरी है। महबूबा ने कहा कि अतीत में जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अब हमें आगे की सोचना चाहिए। 

Latest India News