जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अब तक 94 आतंकियों का सफाया कर दिया है। वहीं लगातार आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किए जाने की कार्रवाई जारी है। जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने आज बताया कि हमारा फोकस अब उत्तरी कश्मीर को आतंकियों से मुक्ति बनाने पर है। आने वाले दिनों में हम यहां मौजूद आतंकियों और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर देंगे।
विजय कुमार ने 8 जून को अनंतनाग में कांग्रेस सरपंच अजय पंडिता की हत्या के बारे में बताया कि इस हत्याकांड में हिजबुल मुजाहिद्दीन का हाथ सामने आया है। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हत्याकांड में हिजबुल के हाथ होने की पुष्टि की है। हालांकि इस संबंध में फॉरेंसिक की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके बाद ही मामले की पुष्टि की जाएगी।
आज तीन आतंकियों का सफाया
सुरक्षाबलों को आज सुबह जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शोपियां में 3 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों के मुताबिक अभी और भी आतंकी इलाके में छुपे हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में सुरक्षाबलों ने 23 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि शोपियां के तुर्कवांगम गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और पूरे गांव का घेरावा शुरू कर दिया। इलाके में जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
Latest India News