A
Hindi News भारत राष्ट्रीय J&K: घुसपैठ का प्रयास नाकाम, सेना ने केरन और अखनूर सेक्टर में ढेर किए 3 आतंकी

J&K: घुसपैठ का प्रयास नाकाम, सेना ने केरन और अखनूर सेक्टर में ढेर किए 3 आतंकी

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ घंटों में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम किया।

<p>indian army</p>- India TV Hindi indian army

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ घंटों में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम किया। ऑपरेशन में 2 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए जबकि अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। दोनों ही ऑपरेशंस में आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा मिला है।

केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने मंगलवार को घुसपैठ का प्रयास नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आज सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि अभियान में दो आतंकवादी मार गिराए गए। अंतिम खबर आने तक यह अभियान जारी था। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और इनके समूह की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।

Latest India News