A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्‍मू: 45 बच्‍चों से भरी हुई स्‍कूल बस पुंछ में दुर्घटनाग्रस्‍त होकर खाई में गिरी

जम्‍मू: 45 बच्‍चों से भरी हुई स्‍कूल बस पुंछ में दुर्घटनाग्रस्‍त होकर खाई में गिरी

राजौरी के मंजाकोट के एक प्राइवेट स्‍कूल की बस पूंछ के पास दुर्घटनाग्रस्‍त होकर खाई में गिर गई है। बस में 45 बच्‍चे सवार बताए जा रहे हैं जो कि एक पिकनिक से लौट रहे थे।

Breaking News- India TV Hindi Breaking News

जम्‍मू: राजौरी के मंजाकोट के एक प्राइवेट स्‍कूल की बस पूंछ के पास दुर्घटनाग्रस्‍त होकर खाई में गिर गई है। बस में 45 बच्‍चे सवार बताए जा रहे हैं जो कि एक पिकनिक से लौट रहे थे। यह घटना जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ इलाके में पीर की गली के पास वाले इलाके में घटित हुई है। पुलिस और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

घटनास्थल के लिए ऐंबुलेंस रवाना
घटनास्‍थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है और घायल बच्‍चों को तत्‍काल प्रभाव स्‍थानीय अस्‍पताल में पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही घटनास्‍थल के लिए कई ऐम्‍बुलेंस भी रवाना कर दी गई हैं, जिससे कि घायल बच्‍चों को तत्‍काल इलाज की सुविधा प्रदान की जा सके।

बताया जा रहा है कि स्‍कूल बस राजौरी के एक प्राइवेट स्‍कूल की है जिसमें सवार होकर 45 छात्र पिकनिक के लिए गए हुए थे।

Latest India News