श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को शुक्रवार को मार गिराया गया, जिससे अभियान में मारे गये आतंकवादियों की संख्या बढ़ कर दो हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थल सेना के एक अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी को बृहस्पतिवार को मार गिराया गया था, जिसका शव आज सुबह बरामद कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में सुमला इलाके के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को उस इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Latest India News