श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त गश्तीदल पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो जवानों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर गश्तीदल पर फायरिंग की।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने फायरिंग उस वक्त शुरू की जब यह काफिला नूरबाग इलाके के अहद बाब क्रॉसिंग के पास पहुंचा। इस हमले में हताहत जवानों को तुरंतनजदीक के अस्पताल में लाया गया जहां तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों का इलाज चल रहा है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने आतंकी हमले और जवानों की मौत की पुष्टि की है।
सोपोर में हुए इस हमले की जिम्मेदारी नवगठित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। उसने हमले का दावा किया है। टीआरएफ को लश्कर का ही बदला हुए रूप माना जाता है।
Latest India News