कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की हरिनगर तहसील में गो तस्करी को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को ट्रक के जरिए गाय की तस्करी पर स्थानीय लोग भड़क गए। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह लगभग 11 बजे पथवाल गांव के लोगों ने गायों को निकाल कर ट्रक में आग लगा दी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी उग्र प्रदर्शन किया। ऐसे में लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
बताया जा रहा है कि कठुआ की हीरानगर तहसील में गो तस्कर एक ट्रक में गाय भरकर ले जा रहे थे। इस बात की भनक कुछ हरिनगर तहसील के पथवाल गांव के लोगों को लग गई। उन्होंने ट्रक को रोक लिया और उसकी तलाशी ली। लोगों ने पाया कि ट्रक के अंदर गो-वंश भरे थे। यह सब देखकर लोग भड़क गए। लोगों का गुस्सा भांपते हुए ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने ट्रक से मवेशियों को निकाला और ट्रक में आग लगा दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा। ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों को ट्रक में लगी आग बुझाने से भी रोक दिया। लोगों के तेवर देख पुलिस के भी पसीने छूट गए। लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी सोमवार को अवैध बूचड़खाने के मुद्दे पर भारी बवाल हो गया, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत 2 लोगों की जान चली गई है।
Latest India News