नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल जावेद अहमद दार जिन्हें गुरुवार को आतंकियों ने अगवा किया था आज कुलगाम में उनका शव बरमाद हुआ है। जावेद को तीन आतंकियों ने शोपियां से उस वक्त अगवा किया था जब वो दवा खरीदने जा रहे थे।
घाटी में सुरक्षाबलों को अगवा कर मारने का यह दुसरा मामला
27 वर्षीय जावेद के अगवा होने के बाद से ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर थे। घाटी में सुरक्षाबलों को अगवा कर मारने का यह दुसरा मामला है। इससे पहले 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने पुलवामा में उस वक्त अगवा किया था, जब वो ईद मनाने अपने घर जा रहे थे। अगले दिन गुस्सा गांव में गोलियों से छलनी उनका शव बरामद हुआ था। गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सुरक्षा का जायजा लेने श्रीनगर दौरे पर थे।
राज्य में शांति और स्थिरता को एक ईमानदार कुशल प्रशासन के माध्यम से ही लाया जा सकता
श्रीनगर में चली उच्चस्तरीय बैठक में राजनाथ सिंह के साथ राज्यपाल एन एन वोहरा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और श्रीनगर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। बैठक के बाद गृह मंत्री ने कहा, राज्य में शांति और स्थिरता को एक ईमानदार, प्रभावी और कुशल प्रशासन के माध्यम से ही लाया जा सकता है।
Latest India News