नई दिल्ली: जामिया इलाके में हुई फायरिंग के बाद यहां छात्रों के प्रदर्शन ने जोर पकड़ लिया है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गई है। दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों से हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। जामिया के प्रदर्शनकारी राजघाट तक मार्च करना चाहते हैं लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगा रखी है। पुलिस लगातार इन छात्रों को समझा रही है, लेकिन छात्रों की भीड़ बैरिकेड को क्रॉस करने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शन कर रहे ये छात्र शरजील इमाम को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। शरजील इमाम को देशद्रोह के आरोप में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि आज जामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने पिस्तौल लहराने के बाद फायरिंग की जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस फायरिंग करनेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस छात्र को गोली लगी है वह मामूली रूप से घायल हुआ है।
Latest India News