A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सामने आया जामिया का एक और वीडियो, बाहर से भागकर लाइब्रेरी में आकर बैठे थे छात्र

सामने आया जामिया का एक और वीडियो, बाहर से भागकर लाइब्रेरी में आकर बैठे थे छात्र

वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्रों ने चेहरा ढका हुआ है और कुछ की किताबें भी बंद हैं। हालांकि पुलिस का कहना है वीडियो की जांच जारी है

Jamia Violence- India TV Hindi Image Source : TWITTER Video Grab

नई दिल्ली। जामिया हिंसा मामले में पुलिस द्वारा लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अब जामिया यूनिवर्सिटी का के इस वीडियो के पहले का हिस्सा भी सामने आया है। इस वीडियो में ये दिखाई दे रहा है कि छात्र पढ़ नही रहे थे बल्कि बाहर से भागकर आए और पुलिस को देखकर किताब खोलकर बैठ गए। वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्रों ने चेहरा ढका हुआ है और कुछ की किताबें भी बंद हैं। हालांकि पुलिस का कहना है वीडियो की जांच जारी है

जामिया में हिंसा के दौरान सामने आए एक वीडियो में जो शख्स बाइक में आग लगाता दिख रहा है, उसकी जैसी जैकेट है और अब जो लाइब्रेरी में जो लड़का चेहरा ढक कर पढ़ने का दिखावा करता दिख रहा है, इन दोनों की जैकेट एक जैसी लग रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है। क्राइम ब्रांच आज वाली वीडियो की भी जांच करेगी। अभी सिर्फ कपड़ों के आधार पर सोशल मीडिया पर इन्हें एक बताया जा रहा है पुलिस अभी सिर्फ जांच की बात कर रही है।

Latest India News