नई दिल्ली: करीब डेढ़ साल पहले केंद्र सरकार ने देश के हर ग्रामीण घर को नल से जल पहुंचाने के लिए जिस जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की थी उसका एक तिहाई से ज्यादा काम पुरा हो चुका है। केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अबतक देशभर में 35.27 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2019 को इस योजना की घोषणा की थी और योजना को 25 दिसंबर 2019 से लागू किया गया था।
केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अबतक देशभर में कुल 6.76 करोड़ ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचना शुरू हो गया है जो कुल 18.93 करोड़ घरों का 35.27 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जब लालकिले से इस योजना की घोषणा की थी तो उस समय सिर्फ 17 प्रतिशत यानि 3.23 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल की सप्लाई हो रही थी।
लगभग डेढ़ साल में यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। सरकार का लक्ष्य है कि 2024 तक देश के हर ग्रामीण घर में नल से जल की सप्लाई शुरू हो जाए और डेढ़ साल में यह लक्ष्य एक तिहाई से ज्यादा पूरा हो चुका है।
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गोवा देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर हर ग्रामीण घर में नल से जल पहुंच रहा है। गोवा के अलावा तेलंगाना में भी जल्द 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर सकता है। अबतक देश के 52 जिलों के 77 हजार से ज्यादा गावों में नल से जल की सप्लाई हो रही है।
ये भी पढ़ें
Latest India News