नयी दिल्ली: सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शनिवार को कहा कि अरूण जेटली के निधन के साथ ही देश ने एक प्रतिभाशाली सांसद, बुद्धिमान राजनेता और कानून के जानकार को खो दिया है जिनकी सलाह पर हर दल के लोग विश्वास करते थे। स्वास्थ्य कारणों से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनने से इनकार करने वाले जेटली (66) को सांस लेने में तकलीफ होने और बेचैनी होने के कारण नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक जताते हुए मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘देश, भारतीय राजनीति और कानूनी बिरादरी के लिए यह काफी बड़ा नुकसान है।’’ सोलिसिटर जनरल ने कहा कि जेटली के संपर्क में जो भी आता था, उस पर उनका प्रभाव पड़ता था। वरिष्ठ वकील के तौर पर वह अपने साथी नेताओं और पेशेवर सहयोगियों को कानूनी सलाह के माध्यम से राह दिखाते थे और ‘‘विपरीत परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होते थे।
Latest India News