A
Hindi News भारत राष्ट्रीय घाटी में नाकाम हुई बड़ी साजिश, मारा गया आतंकी मसूद अजहर का भांजा अबू तल्हा रशीद

घाटी में नाकाम हुई बड़ी साजिश, मारा गया आतंकी मसूद अजहर का भांजा अबू तल्हा रशीद

पुलवामा के कांदी अगलार में आधी रात को ऑपरेशन हुआ। जैश ए मोहम्मद ने खुद इस बात की जानकारी दी कि मसूद अजहर के भांजे रशीद तल्हा को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस ऑपरेशन में आतंकियों से मुकाबला करते हुए सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है जबकि एक स्थानीय नाग

Masood-Azhar- India TV Hindi Masood-Azhar

नई दिल्ली: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आधी रात आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकी मार गिराए गए हैं। बड़ी उपबल्धि ये है कि इस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का भांजा भी मार गिराया गया है। मसूद अजहर के भांजे तल्हा रशीद दो आतंकियों के साथ पुलवामा में था। जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की टीम ने एक्शन दिखाया और ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

कौन है मसूद अज़हर?

  • आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है मसूद अज़हर
  • पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है आतंकी मसूद अजहर
  • साल 2000 में हरकत-उल-मुजाहिदीन से अलग होकर जैश बनाया
  • कंधार विमान अपहरण कांड में यात्रियों के बदले छोड़ा गया था
  • 2 जनवरी 2016 को में हुए पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है मसूद
  • 13 दिसंबपर 2001 में भारत की संसद पर हमले का भी मास्टरमाइंड
  • UN की आतंकियों की लिस्ट में शामिल होने से बचा है मसूद अज़हर
  • मसूद अज़हर को बचाने के लिए चीन ने UN में वीटो का इस्तेमाल किया

पुलवामा के कांदी अगलार में आधी रात को ऑपरेशन हुआ। जैश ए मोहम्मद ने खुद इस बात की जानकारी दी कि मसूद अजहर के भांजे रशीद तल्हा को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस ऑपरेशन में आतंकियों से मुकाबला करते हुए सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है जबकि एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है। मारे गए आतंकियों में जैश का कमांडर तल्हा रशीद और डिविजनल कमांडर मोहम्मद भाई और एक पुलवामा का रहने वाला आतंकी वसीम शामिल है। ये तीनों आतंकी दो दिन पहले पुलवामा के राजपुरा में कॉन्स्टेबल अब्दुल सलाम की हत्या में शामिल थे।

कौन था अबू तल्हा?

  • जैश सरगना मसूद अजहर का भांजा था तल्हा
  • अबू तल्हा कश्मीर घाटी में जैश का कमांडर था
  • लश्कर के फिदायीन गुट का सदस्य था अबू तल्हा
  • पुलवामा में पुलिस पार्टी पर हमले का मास्टरमाइंड
  • जून-जुलाई में पाकिस्तान से घुसपैठ करके आया था

पुलवामा में आधी रात एनकाउंटर के दौरान आतंकियों को सुरक्षित निकालने में सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया गया। भीड़ और सुरक्षाबलों को बीच झड़प भी हुई। हालात को देखते हुए पुलवामा जिले व उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियों और आंसूगैस के साथ पैलेटगन व हवाई फायरिंग का भी सहारा लिया।

पुलवामा पुलिस के मुताबिक कांदी अगलार गांव में तीन से चार आतंकी अपने किसी परिचित से मिलने आए थे। 44 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एसओजी टीम मौके पर पहुंची और इन पर हमला कर दिया जिसका शानदार नतीजा दिखा और मसूद अजहर का भांजा तल्हा रशीद ढेर हो गया। ढेर किए गए आतंकवादियों के पास से दो AK- 47, अमेरिका की एम फोर राइफल, कुछ पाकिस्तानी दस्तावेज और पाकिस्तान मेड सामान मिले हैं। बता दें पिछले छह महीनों में अबतक 85 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। आतंक के खिलाफ आखिरी जंग में जिहाद के नाम पर हथियार उठाकर खून बहाने वाले दहशतगर्दों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जा रहा है।

Latest India News